जिस नेता ने कभी खेत में पसीना नहीं बहाया वो किसान का दर्द क्या समझेगा ?? जिस नेता के बच्चे सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ते वो बिहार के सरकारी स्कूल को क्यों सुधारेगा ??? जिसने कभी बाढ़ में जीवन नहीं बिताया वो बिहार के बाढ़ की समस्या क्या समझेगा?? जिसने कभी गरीबी नहीं देखि वो बिहार के गरीबों का समस्या क्या समझेगा ?? जिसने कभी मजदूरी नहीं की वो बिहार के मजदूरों का समस्या क्या समझेगा ??
बिहार को एक गरीब और पिछड़ा राज्य के श्रेणी में लाने का जिम्मेदार बिहार का नेता नहीं बल्कि चुनाव के समय चंद पैसे में अपना वोट बेचने वाले लोकतंत्र के दलाल लोग सबसे बड़ा जिम्मेदार है जिसने बिहार के गौरवशाली अतीत को शर्मसार कर अपने बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।
इसलिए हमें किसी नेता का विरोध करने की कोई जरुरत नहीं बल्कि जातिवाद के जहर में मूर्क्षित चेतना को जगाने की जरुरत है समस्या हमारी है समाधान भी हमें ही ढूढना होगा। और इसके लिए डिजिटल माध्यम से जनक्रांति का शंखनाद करना होगा। तभी हम बिहार के गौरव को पुनः स्थापित कर पाएंगे। आप सभी से आग्रह है की इस चैनल के सभी विडिओ को समाज के हर वर्ग तक शेयर और फारवर्ड कर इस मुहीम का भागीदार बन बिहार को एक समृद्ध राज्य बनाने के लिए संकल्प लें और इस मुहीम में ज्यादा से ज्यादा आदमी को ऑनलाइन जोड़ने का प्रयास करें। ।
हमें किसी नेता या सरकार के क्रिटिसिजम करने में अपना वक्त नहीं ख़राब करना है चुकी उन सभी सरकार का जितना बस चल वो किया, अब बिहार के बिकास के लिए हम क्या कर सकते और क्या करना जरुरी है इसपे बिहार के सभी युवा को फोकस करना होगा। और इसके लिए बिहार के युवा और महिला को प्रत्यक्ष रूप से राजनीती में भागीदारी निभाना होगा। ज्यादा नहीं सप्ताह में एक दिन शनिवार को रात नौ बजे 10 मिनट का समय इस चैनल के विडिओ को खुद देखने और सभी बिहारियों को देखने के लिए प्रेरित करें जिससे बिहार में जागरूकता लाया जा सके और हम बिहारियों का संकल्प पूरा हो सके ।
इसलिए अब हम सभी जहाँ है वही से बैठे बैठे निचे दर्शाये जा रहे किसी भी माध्यम से अपनी बात रख एक स्वक्ष राजनीती की नींव के लिए जिसका उदेश्य सिर्फ और सिर्फ बिहार का सर्वांगीण विकास और दुनियाँ में बिहार के गौरव को फिर से स्थापित करने के लिए संक्लपित हो ।
अंत कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें जय बिहार।
Leave A Comment