राष्ट्रधर्म क्यों सर्वोपरि ??

//राष्ट्रधर्म क्यों सर्वोपरि ??

राष्ट्रधर्म क्यों सर्वोपरि ??

राष्ट्रधर्म क्यों सर्वोपरि ये बिहार के सफेदपोश धर्म और जाती के ठेकेदारों से सीखने की जरुरत नहीं बल्कि वर्तमान के परिदृश्य में विश्व में हो रहे घटना से सिखने की जरुरत है। आज श्रीलंका के हालत का जिम्मेवार कौन ?? वहाँ जो महगाई, भुखमरी और अकाल की स्थिति पैदा हो चूका है इसका भुग्तभोगी कौन बना आम जनता या जाति और धर्म के नाम पे बांटने वाले नेता चुकी नेता लोग इतना मुर्ख नहीं होता वो अपने बच्चे को पहले ही विदेश में रख देते है और लुटा हुआ माल भी देश के खाते में नहीं रखते।

आज वहां का नवजात शिशु दूध पिने के लिए तरस रहा है चुकी वहाँ की करेंसी के मूल्यों में बेहताशा गिरावट होने के कारण एक लीटर दूध का दाम 1500 से 2000 रूपये तक पहुंच चूका है। और नेता और नेताओं का परिवार देश छोड़कर फरार है। चावल और चीनी 300 रुपए किलो तक पहुंच चूका है और अब वहाँ के सभी जाति धर्म के लोगों को चीन का गुलाम बनकर जीना होगा।

इसलिए बिहार वासियों को श्रीलंका से सिख लेकर आत्ममंथन की जरुरत है, जाति और धर्म के नाम पे लड़के हमेंक्या  मिला  ?? सिर्फ भूख, गरीबी, हिँसा और पिछड़ापन, नेताओं के बच्चे का विकास हुआ और बिहार पिछड़ता चला गया। इन सब चीजों को देखकर भी अगर जाति और धर्म के नाम पे राजनीती करने वाले बिहार के लोगों की चेतना नहीं जग रहा हो तो फिर कब जागेगा ?? और बिहार कबतक देश के सबसे पिछड़े राज्य के कतार में खड़ा रहेगा?

स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले भगत सिंह ,राजगुरु,सुखदेव,अशफाकुल्ला ,बिस्मिल जैसे सभी स्वतंत्रता सेनानी का एक ही धर्म था राष्ट्रभक्ती इसलिए सभी धर्मों से ऊपर हमारा राष्ट्रधर्म होना चाहिए चुकी राष्ट्र सर्वोपरि है तभी हमारा अस्तित्व कायम रह पायेगा वरना हमारी भी हालत श्रीलंका, मयंमार और पाकिस्तान के जैसा हो जायेगा।

इसलिए बिहार में जातिवाद के जहर से मूर्छित उन सभी महानुभवों से मेरा आग्रह है की बदले की राजनीति को छोड़ बदलने की रणनीति पे अपना एकता दिखाकर आने वाले चुनाव में हमलोगों को इतिहास रचना है।  हमें किसी पार्टी को वोट देने की जरूरत नहीं बल्कि हम ऑनलाइन जुड़कर अपने अपने क्षेत्र में ऐसे प्रतिभाशाली निर्दलीय उमीदवार को चुनेगे जिसके पास अपने क्षेत्र की समस्या के समाधान के साथ साथ समृद्ध और श्रेष्ठ बिहार बनाने का रोडमेप हो।

इस मिशन का पूरा प्लान बहुत जल्द आपलोगो के सामने होगा, हमारे साथ बने रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

तो आईये इस मुहीम का हिस्सा बन समाज में जागरूकता लाने के लिए इस मुहीम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर वैभवशाली बिहार बनाने का संकल्प ले।

नमस्कार जय हिन्द जय बिहार।

Spread the love
By |2023-01-18T17:12:06+05:30February 18th, 2023|युवा प्रेरणा|0 Comments

About the Author:

Leave A Comment