कबतक हम गरीबी, शोषित, बंचित, पिछड़ा बनकर जियेंगे। जब हम अपने आनेवाले पीढ़ी को एक पिछड़ा और गरीब बिहार सोपेंगे तो उसके आगे हम कैसे सर उठाकर चलेंगे और वो जब बिहार से बाहर पढाई या रोजी रोटी के लिए जायेगा तो वो कैसे अपना सर उठाकर जी पायेगा। हमतो कलंक और मक्कारी का जिंदगी जी ही रहे है लेकिन क्या हम अपने बच्चे को भी इसी हालत में छोड़कर चले जायेगे।
इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा की हमने जातिवाद के घृणा की राजनीती में बिहार को अर्श से फर्श पे ले आया। जब दुनियाँ इक्कीसवीं सदी में नए नए कीर्तमान हासिल कर रहा है उस समय हमारा बिहार देश के सबसे निचले श्रेणी में पिछड़ने का इतिहास रच रहा है। जिस समय देश विश्व में पांचवां सबसे बड़ा इकॉनमी बनने का कीर्तिमान हासिल कर रहा हो और विश्व की सबसे बड़ी इकॉनमी बनने के लिए प्रयासरत हो उस समय उसी देश का एक राज्य गरीबी और पिछड़ेपन के जद्दोजहत में लगा हो तो हम दुनियां में अपना ये काला मुंह कैसे दिखाएंगे।
कब जागेगी बिहारियों की चेतना?? कब हम मूर्क्षा से जागेंगे, पूरा विश्व हमें हीन भावना से देखता है लेकिन बिहारियों को कोई शर्म नहीं चुकी मूर्क्षा में रह रहे व्यक्ति को शर्म किस बात की।
आजतक जातिवाद के राजनीती से किसका भला हुआ है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर हम अतिशीघ्र इस जातिवाद के जहर से बाहर नहीं आये तो हम दुनियाँ के मानचित्र पे एक कलंक बनकर रह जायेगे। बिहार को विकास के पथ पे अग्रशर होने के लिए हमें एकजुट होना होगा इसके लिए न सड़क पे धरना और आंदोलन की जरुरत नहीं बल्कि हमलोग जो जहाँ है वही से डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन एक दूसरे से जुड़कर अपने अपने क्षेत्र के विकास के लिए रोड मैप बनायेगे और आने वाले चुनाव में अपना जनप्रिनिधि किसी पार्टी का नहीं बल्कि अपने ही समाज के प्रतिभावान और जमीन से जुड़े लोग जिसे गरीब, मजदुर और किसान का समस्या पता हो जिसने बिहार से बाहर जाकर वहां की विकास को अनुभव किया हो और दुनियाँ की वर्तमान क्या मांग है उसे जानता जो उसी अनुसार अपने क्षेत्र में भी योजना बनाकर एक सभ्य माहौल पैदा करने में सक्षम हो।
हमें किसी पार्टी या सरकार के खिलाफत करने में अपना समय नहीं बर्बाद करना, बदले की राजनीती नहीं बल्कि बदलने की भावना के साथ समाज के हर वर्ग को एक संकल्प के साथ जोड़कर बिहार के विकास के लिए माहौल तैयार करना पड़ेगा। किसी के मन में अगर कोई सवाल हो तो वो कमेंट में जरूर लिखे हम हर संभव सभी सवालों का जवाब देने के लिए प्रयास करेंगे ।
Leave A Comment