हमारा जनप्रतिनिधि या नेता कैसा हो ?? बिहार के विकास के लिए जनप्रतिनिधि कैसे चुने?

//हमारा जनप्रतिनिधि या नेता कैसा हो ?? बिहार के विकास के लिए जनप्रतिनिधि कैसे चुने?

हमारा जनप्रतिनिधि या नेता कैसा हो ?? बिहार के विकास के लिए जनप्रतिनिधि कैसे चुने?

हमें ऐसे जनप्रतिनधि को चुनना होगा जिसके पास विशेष व्यक्तित्व हो… जिसके पास इन्नोवेटिव सोच अर्थात नया सोचने और नया करने की क्षमता, कुछ बड़ा करने का जज्बा जोकी लोकल्याणकारी और जनहित के भावना से प्रेरित हो।

ऐसा व्यक्ति जिसके पास एक कुशल टीम लीडर का गुण हो, उसने किसी संस्था या समाज या कंपनी में अगर कोई बड़ा जिम्मेदारी निभाया हो या उनके लगन या व्यवहार से लगता है की ये प्रयत्नशील है और मौका के तलाश में शिकारी के तरह तैयार बैठा हो ऐसे लक्ष्य भेदी लोग ही टीम मनैजमेंट, टाइम मैनेजमेंट करने में सक्षम हो पायेगे इन सभी जरुरी स्किल के बारे में हम आनेवाले विडिओ में विस्तार से चर्चा करेंगे जोकि हमारे आनेवाले युवापीढ़ी के लिए  एक सिख होगी जोकि उसके व्यक्तिव निर्माण में सहायक होगा।

चुकी जो व्यक्ति स्वयं अपना संतुलित विकास नहीं कर पाया हो या जिस व्यक्ति का अपने व्यक्तित्व निर्माण पे फोकस नहीं हो अर्थात सीखने की लालसा, कुछ कर गुजरने का तड़प जिसमे न दीखता हो फिर वो इस तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी और डिजटल दुनियां की दौड़ में वो दौड़ नहीं पायेगा और विकास के शीर्ष को नहीं छू पायेगा।

हमें किसी प्रदेश का नक़ल नहीं करना है चुकी सभी प्रदेश और वहां निवास कर रहे व्यक्ति के समस्या अलग अलग होते है और हमारे पास जो है उसी को बेहतर बनाना होगा समस्या बड़ा है लेकिन असंभव तो कुछ भी नहीं बस जरुरत है दृढ इक्षा शक्ति , संकल्प और साधना की।

हमें ऐसे नेता का चुनाव करना है जिसके पास हमारे क्षेत्र के समस्या के साथ साथ साथ पुरे प्रदेश के सामूहिक समस्या के बारे में भी अनुभव हो और जिसके समाधान के लिए उसके पास क्लियर दूरदृष्टा विजन हो जिसपे दुनियाँ विस्वास कर सके चुकी उसी जनप्रतिनिधि में से कोई मुख्यमंत्री तो कोई मंत्री बनता है फिर वही होगा जो वर्तमान में आप देख रहें है बिहार का ज्यादातर नेता बिहार का नहीं अपने पार्टी का प्रतिनिधत्व करता है जिसके कारण पार्टी और नेताओं का विकास दिन दूना और रत चैगुना हो रहा है लेकिन बिहार दिन प्रतिदिन पिछड़ता और आज देश के निचले पायदान पे पिछड़ा और गरीब के श्रेणी में लाचार और विवस खड़ा है।

सभी पार्टी को हमने अनेकों मौका दिए अब एकबार नए तरीके से नए बिहार बनाने लिए अद्भुत प्रयोग करने होंगे चुकी जब हम कुछ विशेष करेंगे कुछ नया करेंगे और बड़ा करेगें तभी तो हम देश और दुनियाँ में अपना जगह बना पाएंगे। और इसके लिए जिस रोडमैप की जरुरत पड़ेगी वो सारा वेबसाइट पे आपको बहुत जल्द उपलब्ध होगा बस कमेंट में लिखिए जय बिहार और मेरे साथ बने रहने के लिए ध्यन्यवाद , नमस्कार जय हिन्द जय बिहार।

Spread the love
By |2023-01-18T17:13:35+05:30February 5th, 2023|रणनीति|0 Comments

About the Author:

Leave A Comment