हम मानते है इस टेक्नोलॉजी के दुनियाँ में मोबाइल हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन चूका है और इसका अगर सदुपयोग किया जय तो ये हमारे जीवन में क्रांति ला सकता है लेकिन इसके लिए हमारे बिहार के आदरणीय माता एवं बहनो को एक जिम्मेदार नागरिक का रोल निभाना होगा उन्हें पहले इस मोबाइल और टीवी के चकाचौंध के दुनियाँ से दिग्भ्रमित होने से बचना होगा चुकी जिसे आप अंग प्रदर्शन कर दुनियाँ को मनोरंज करते हुए देख अपना समय बर्बाद कर रहे है उसके मुस्कराहट के पीछे कितना भयावह अँधेरा है उस सच का अनुभव कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
उस चकाचोंध की दुनियाँ में लिवास से ज्यादा आवास बदले जाते है और इस प्लेटफार्म पे ज्यादा खुलकर बताना अच्छा नहीं होगा इंसान के लिए इशारा ही काफी होता है।
विस्वास नहीं होता अपने ज़माने के मशहूर अभिनेत्री मधुबाला, मीणा कुमारी, जिन्नात अमान, परबीन बाबी जैसे अनेको अदाकारा जिन्होंने रील लाइफ में नाम, शोहरत, पैसा और रुतबा तो बहुत कमाया लेकिन जब आप उसके रियल लाइफ के बारे में गूगल पे सर्च कर उनके जिविनि को पढ़ेंगे तो आपका सारा वहम मिट जायेगा की उसने अपने रियल लाइफ में कैसी भयावह जिंदगी व्यतीत किया और वर्तमान में वे लोग कैसी जिंदगी जी रहा है।
हमलोग टीवी या मोबाइल पे दर्शक बन सीरियल या सोशल मीडिया पे अंग प्रदर्शन का नग्गा नाच देखकर अपना बहुमूल्य समय और सुख शांति बर्बाद करते है और वो लोग इसके बदले मिनट और सेकंड में लाखों करोडो कमाता है इसका बहुत बड़ा गिरोह सोशल मिडिया पे एक्टिव है विस्तृत जानकारी देने में विडिओ बहुत लम्बा हो जायेगा।
आज हमारा बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्य के श्रेणी में खड़ा गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसे त्रासदी से गुजर रहा है ऐसे में मोबाइल हमारे लिए वरदान साबित हो सकता है बस जरुरत है अपनी सोच और नजरिया बदलने का नज़ारे अपने आप बदलने लगेंगे। जरुरत है SELF ASSESMENT की जरुरत है खुद से सवाल करने की एक जिम्मेवार व्यक्ति या जिम्मेवार नागरिक के रूप में हमारा कर्तव्य क्या है, हम जो जीवन जी रहे क्या सही में यही जीवन है ??
आनंद क्या है, सफल लोग कैसे जीते है और जीवन में सफलता का रहस्य क्या है बस यूटुब या गूगल पे इस तरीके के दो चार प्रश्न लिखकर या बोलकर आज से और अभी से प्रारंभ कर उसे सुनना और अध्ययन करना शुरू कर दीजिये आपके जीवन की वीणा का तार अपने आप छिड़ जायेगा और इसके बाद कैसा अनुभव होता है वो कमेंट जरूर बताने की कृपा करें।
ये शुरआत करने भर से जो परिवर्तन आप सभी में आएगा वह बिहार में परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशष्त करेगा चुकी आप बदलेंगे तो बिहार अपने आप बदलना प्रारम्भ हो जायेगा। इस मुहीम को समाज के हर वर्ग तक शेयर और फॉरवर्ड कर इस मुहीम को सफल बनाने अपना भागीदारी निभाएं। नमस्कार जय हिन्द जय बिहार।
Leave A Comment