बिहार के शिक्षण संस्थान जुड़े सभी महानुभावों से मेरा आग्रह !!

//बिहार के शिक्षण संस्थान जुड़े सभी महानुभावों से मेरा आग्रह !!

बिहार के शिक्षण संस्थान जुड़े सभी महानुभावों से मेरा आग्रह !!

अतीत में विश्व के लिए शिक्षा का केंद्र रहा बिहार की भूमि बीते कई दशकों से जिस प्रकार से हर क्षेत्र में पिछड़ रहा और खासकर जिस प्रकार अशिक्षा का घना अँधेरा ग्रामीण क्षेत्रों को अपने आगोस में समाते जा रहा है वो दूर नहीं जब हमारे बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, किसान और मजदुर के बच्चे मानशिक रूप से अपाहिज हो जाए। और हमारा अस्तित्व ही मिट जाय और दुनियाँ के नक़्शे पे हम कलंक बनकर दुनियां को मुँह दिखाने के लायक न रहे। और बेहताशा बढ़ता शिक्षित बेरोजगारी दर से को देख ,ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और उनके अभिवावक का शिक्षा के प्रति बढ़ती उदासीनता इस बात का जिता जगाता सबूत है।

और जैसा की हम सभी जानते है शिक्षा के बिना किसी व्यक्ति या राष्ट्र की उन्नति का कल्पना ही करना वेबकूफी होगी। इसलिए शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े सभी महनुभवों से मेरा अनुरोध है की बिहार के अस्तित्व को बचाने के लिए आपको एक शिक्षक होने के साथ साथ एक जिम्मेदार नागरिक का भी रोल निभाना होगा चुकी आपके पास ज्ञानरूपी वो हथियार जो बिना लड़े  ही युद्ध जितने की क्षमता रखता है।  बिहार के छात्रों को सिर्फ परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए किताबिक ज्ञान देने से वो अपने जीवन में सफल या उत्तीर्ण नहीं हो पायेगा।

हमारे बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं जरुरत उसे मार्गदर्शन की और मजबूत नेतृत्व की। हम मानते है हमारी सरकार किसी न किसी कारणवस आधुनिक शिक्षा देने से लाचार और विवस है लेकिन वर्तमान में हर घर और हर हाथ में स्मार्ट फोन उपलब्ध है, फिर जो नहीं है उसके बारे में सोचकर निराश क्यों होना हम उस मोबाइल को ही हथियार बनाकर अशिक्षा के अंधकार पे विजय प्राप्त कर सकते है जरुरत है अपना सोच और नजरिये बदलने का नजारा अपने आप बदलना प्रारम्भ हो जायेगा।

हमारे पास जो मोबाइल है उसमे अंग प्रर्दशनी और नेता नगरी का न्यूज़ देखने में अपना समय बर्बाद नहीं कर बच्चे के भविष्य निर्माण के लिए देश दुनियाँ से जुड़ अपने आप को अपडेट करने के साथ साथ अपने बच्चे के दिमाग के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते है। उन्हें मोबाइल में क्या देखने चाहिए जिससे उसका कम्युनिकेसन स्किल सुधर सके, वो क्या देखे जिससे उसका लाइफ मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट बेहतर हो सके वो किसके बारे में पढ़े या सुने जिससे वो अपना विल पावर और सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ा सके वो किस महान व्यक्तित्व का जीवन परिचय से सिख लेकर अपने व्यक्तित्व निर्माण और चरित्र निर्माण कर एक जिम्मेवार व्यक्ति और जिम्मेवार नागरिक बन स्वयं का निर्माण और बिहार के पुनर्निर्माण में अपना भागीदारी निभा पाए। जैसे बातों पे फोकस करना होगा।

आप सभी का ये छोटा छोटा प्रयास मिलकर एक दिन बिहार में विराट परिवर्तन का साक्षी बन सकता है और हमारा बिहार फिर से समृद्ध और गौरवशाली बनने के ओर अग्रसर हो सकता है। आइये हम सब मिलकर इस डिजिटल मुहिम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर अपने समाज को जागरूक करने का ऑनलाइन अभियान चलाकर बिहार को एक मजबूत नेतृत्व देने में अपना भागीदारी निभाएं।

Spread the love
By |2023-01-18T17:13:49+05:30January 25th, 2023|रणनीति|0 Comments

About the Author:

Leave A Comment