बिहार में परिवर्तन लाने के लिए बिहार के हर व्यक्ति को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और खासकर बिहार के युवा को इसमें अहम भूमिका निभानी होगी चुकी बिहार के युवा ही बिहार का भाग्य विधाता बन सकता है उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना परिचय देना होगा।
उन्हें मोबाइल पर हूँ लैला और कमरिया लचके और भाभी जी से बचके वाला वीडियो देखने में अपना समय और भविष्य ख़राब करने से बचना होगा, परिवर्तन की शुरुआत खुद से करनी होगी तभी बिहार परिवर्तन संभव हो पायेगा। मोबाइल पे बदन के नुमाइस देखकर दिलफेंक आशिक बनने से कोई फायदा नहीं होने वाला।
अगर आप स्टूडेंट है तो आप मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब और गूगल पर अध्ययन कर आपके माता पिता जिस भी व्यवसाय में है उस व्यवसाय में उनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में सहायता कर उसके व्यवसाय को आधुनिक तरीके से करने और उसका आमदनी बढाने के सम्बन्ध में उनके साथ बैठकर विचार विमर्श कर भविष्य की योजना पर काम करना होगा जिससे आप और आपके परिवार उन्नति कर सकता है और आपका जीवन स्तर में सुधार संभव हो पायेगा।
उदहारण के लिए आप अगर किसान का बच्चे है तो पढाई के साथ साथ अपने पिता के काम में सहयोग करना होगा और मोबाइल के माध्यम से पैदावार और आमदनी कैसे बढे , सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठाया जाय, अपने फसल को उचित मूल्य पे कब और कहाँ बेचे, खेती के लिए सब्सिडी पे लॉन कैसे ले, भ्रस्ट सिस्टम के खिलाफ सरकार तक अपनी बात कैसे पहुँचाये जैसी जानकारी इकठा कर स्वयं के साथ साथ अपने आसपड़ोस के लोगों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक कर सकते है।
चुकी हम जागरूक होंगे तभी दूसरे को जागरूक कर पायेंगे और हो सकता हमें देखकर और लोग खुद जागरूक बनना प्रारम्भ कर देंगे, और हम और हमारा समाज जागरूक होगा और तरक्की करेगा तभी हमारा बिहार का तरक्की संभव हो पायेगा।
Leave A Comment