ये साजिस नहीं तो और क्या, सबने सोचा बिहारी ऐसे नहीं मानने वाले, ये लोग बहुत मेहनती और प्रतिभावान होता है तो फिर इसने अंग्रेंजो के निति फुट डालो और राज्य करो का निति अपना कर पहले झारखण्ड को बिहार से अलग किया फिर बिहार की भोलीभाली जनता को इमोशनली जातिवाद के नाम पे खंड खंड तोड़ने के योजना में सफल रहे। तीन दशकों से केंद्र और राज्य में किसी की सरकार क्यों न हो, कोई कम कोई ज्यादा सभी ने हमें धोखा दिया और बिहार को एक बीमारू राज्य बनाकर उसकी अश्मिता को रसातल में धकेल दिया।
जब भारत विश्व के दिग्गजों को पछाड़ आज विश्व के पांचवे सबसे बड़े इकॉनमी में अपना जगह बनाता है तो एक भारतीय होने के नाते गर्व से शिर ऊँचा हो जाता है लेकिन उसी देश का एक राज्य जिसका सदियों से गौरवशाली अतीत रहा हो जो आदिकाल से देश और विश्व के राजनीती, धर्म, कला, विज्ञानं और संस्कृति का पथ प्रदर्शक रहा हो वो आज पिछड़ा और देश के गरीब राज्य के श्रेणी में निचले पायदान पे हो तो एक बिहारी होने के नाते अपने आप के अंदर आक्रोश तो आना लाजमी है।
इससे तो यही साबित होता है की बिहार के साथ सभी राजनीती दल ने धोखा किया.. लेकिन दूसरे को दोष देकर बिहारी लोग कबतक अपने आपको झूठी संतावना देकर अपनी जिम्मेदारी से भागता रहेगा। जिस बिहार की धरती को क्रांति का जनक कहा जाता है उस बिहार के युवा को अपने अतीत का विश्लेषण और स्वयं के भविष्य का निर्धारण अतिशीघ्र करना होगा वरना दुनियाँ के मानचित्र में हम एक कलंक बनके रह जायेगे। इसलिए निचे दर्शाये जा रहे माध्यमों से ऑनलाइन खुद जुड़ें और अपने दोस्त और रिश्तेदारों को भी जोड़ें और समृद्ध बिहार बनाने के लिए संकल्प लें..
गरीब घर में पैदा होना पाप नहीं लेकिन गरीबी में मरना पाप है इसलिए बिहार के उन सभी युवा साथियो को अपना भाग्य विधाता स्वयं बनना होगा। हमारे पास समय बहुत कम है लेकिन समभावनाओं की कोई कमी नहीं। बस आप सभी का काम है जीतिवाद के मूर्क्षा से समाज को बाहर निकालने के लिए अपने अपने समाज और क्षेत्र में जागरूकता फ़ैलाने के लिए इस चैनल के हर विडिओ को हर बिहारी तक शेयर और फॉरवर्ड कर इस मुहीम को तेज करने की कृपा करें।
जरुरत है सिर्फ मानशिकता चेंज करने करने की जो एक स्वक्ष और मजबूत राजनीती की नींव रख सके। इसके लिए ज्यादा नहीं सप्ताह में एक दिन शनिवार को रात नौ बजे 10 मिनट का समय इस चैनल के विडिओ को खुद देखने और सभी बिहारियों को देखने के लिए प्रेरित करें जिससे बिहार में जागरूकता लाया जा सके और हम बिहारियों का संकल्प पूरा हो सके ।
हमें किसी सरकार या नेता के खिलाफत करने में अपना वक्त नहीं बिताना, जरुरत है विकास के लिए माहौल बनाने का जिससे देश और दुनियाँ के लोगों का हमारे प्रति विस्वास जगे और वो हमारे यहाँ उद्योग धंधे और कृषि में निवेश के लिए उत्शुक हो, विज्ञानं और टेक्नोलॉजी के माध्यम बिहार की बाढ़ और सुखाड़ की समस्या से समस्या के निजात पाने में ज्यादा देर नहीं लगेगी लेकिन जरुरत है एक मजबूत इक्षाशक्ति और दूरदृष्टा राजनैतिक नेतृत्व की जिसके पास तोड़ने की नहीं जोड़ने की कला हो और जिसके पास बिहार की समस्या के समाधान का रोडमैप हो।
Leave A Comment