आज इक्सवीं सदी के इस टेक्नोलॉजी और डिजिटल क्रांति के युग में रॉकेट के रफ़्तार से बदलती दुनियाँ में पूरा विश्व अपने अपने देश और प्रदेश में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला बिहार नेतृत्व क्षमता के आभाव में मूकदर्शक बना बिहार के पिछड़ापन का गवाह बन रहा है।
ऐसा समय जब देश की बेटियाँ जल थल नभ में अपना अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा हो जब देश की बेटियां खेल जगत से लेकर राजनीती में किंगमेकर होकर उभर रही हो तो किसी भी राष्ट्र के लिए ये इससे बड़ी गौरव का विषय क्या हो सकता है चुकी अगर देश हो या प्रदेश वहां की आधी आबादी महिला शक्ति अगर पिछड़ा हो तो वो राष्ट्र या प्रदेश कभी भी प्रगति नहीं कर सकता।
लेकिन अफसोच ऐसे समय में बिहार की महिलाओं का निरक्षरता दर 47% होना किसी अभिशाप से कम नहीं। शीर्ष पदों तक पहुंचने में बिहार की महिलाएं अभी भी उपेक्षित है। और अभी भी सामंतवादी सोच के शिकार है। जिस राज्य की आधी आबादी राजनीती से अछूता हो, शीर्ष पदों पे नहीं हो, जिस राज्य की महिला को अभीतक मुख्यधारा में नहीं लाया गया वो राज्य कैसे विकसित होगा ?? सवाल अनेकों है लेकिन इसका जवाब कोई और नहीं हमसभी को हीं ढूंढना होगा।
समस्या हमारी समाधान भी हमें हीं ढूढ़ना होगा। हमारे बिहार के बेटियों में साहस और प्रतिभा की कमी नहीं हमारे बिहार की महिलाओं में सहनशीलता की कमी नहीं आजभी हमारी बिहार की मताये और बहने अपनी भारतीय सभ्यता संस्कृति को अपने आंचल में सजोये अपने धैर्य की परिचय दे रही है ।
आज भी बिहार की महिलाएं कुशल गृहणी और बड़े के आदर सम्मान और महिला की आभूषण लज्जा को बचाकर एक सभ्य महिला का परिचय देने की पराकष्ठा पे है लेकिन अब जरुरत है महिलाओं की राजनीती में प्रत्यक्ष भागीदारी की जिससे वो किंग मेकर बन सके और बिहार के गौरव को पुनःस्थापित करने के लिए एक मजबूत नेतृत्व दे सके जिससे हमभी देश और दुनियां में अपना सर उठाकर जी सके। नहीं तो हमलोग अपने आनेवाले पीढ़ी को मुँह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। और दुनियाँ के लिए कलंक बनकर रह जायेगे।
बिहार को एक उत्कृष्ट राज्य बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर एक नए झंडे के तले डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनना होगा हमें रोड पे प्रदर्शन करने की कोई जरुरत नहीं बल्कि हम जहाँ है वहां से बैठे बैठे बिहार की समस्या के समाधान के लिए अपना विचार EMAIL-biharvikaskranti@gmail.com के माध्यम से व्यक्त कर इस मुहीम को सफल बनाने अपना भागीदारी निभाएं।
Leave A Comment