जातिवाद की डर्टी पॉलिटिक्स और पिछड़ा बिहार !!

//जातिवाद की डर्टी पॉलिटिक्स और पिछड़ा बिहार !!

जातिवाद की डर्टी पॉलिटिक्स और पिछड़ा बिहार !!

आपने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाना वाला फिल्म मोहरा में नसरुदीन शाह का रोल अगर देखा होगा तो बिहार की डर्टी पॉलिटिक्स को समझने में टाइम नहीं लगेगा कड़ी दर कड़ी अगर बिहार की नरभक्षी पॉलिटिक्स को समझा जाय तो काफी समय लगेगा और इस सम्बन्ध में अनेकों विडिओ इस चैनल पे मौजूद है ।

ये नेता लोग अपने वोट बैंक के लिए राजनीती तो पिछड़ा और अतिपिछड़ा का करता है लेकिन उसने उसका विकास या शसक्तीकरण का प्रयास कभी नहीं किया। फिर तो फिछडा से अतिपिछड़ा जाती बनाने की जरुरत ही नहीं पड़ता वेबकूफी देखिये दुनियाँ प्रोग्रेस करता है और बिहार में फिछडा को अतिपिछड़ा बनाया गया।

ये लोग सत्ता के लिए बिहार की अस्मिता, मान, मर्यादा को भरी बाजार में नीलाम कर दिया और बिहार की जनता लाचार और विवस होकर इस तांडव को मूकदर्शक हो देखते रहा। हमारा सवाल है इस झूठी जातिवाद रूपी जहर के मूर्क्षा से हमलोग कब बहार आएंगे जिस बिहार ने दुनिया को राजनीत‍ि व कूटनीति का पाठ पढ़ाया वो आज अपने ही घर में लाचार और विवस क्यों ये सवाल जबतक वर्तमान के युवापीढ़ी के कलेजे के अंदर चिंगारी नहीं बनेगी तबतक बिहार का भला संभव नहीं।

और अब अगर ज्यादा देर  हुई तो आने वाले पीढ़ी हमें कभी माफ़ नहीं करेगा।  इसलिए समय की मांग है की एक उत्कृष्ट और वैभवशाली बिहार बनाने के लिए हमें टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिजटल वार का शंखनाद करना होगा। इसके लिए सड़क पे आंदोलन की जरुरत नहीं बल्कि हमलोग अपने स्कूल हो या घर या ऑफिस जो जहां है वो ऑनलाइन अपनी राय व्यक्त कर बिहार के विकास के लिए इस मुहीम का हिस्सा बन एक नए झंडे के निचे अपना एकता की शक्ति को दर्शना होगा।

निचे दिखाए जा रहे व्हाट्सप्प नंबर या ईमेल पे अपना नाम और पता भेजकर इस डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन आने वाले चुनाव के लिए विकास का लोकतान्त्रिक रोडमैप बना, एक आदर्श समाज बनाने में सफल हो सकते है।

इस मिशन का पूरा प्लान बहुत जल्द आपलोगो के सामने होगा, हमारे साथ बने रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

और इस मुहीम का हिस्सा बन समाज में जागरूकता लाने के लिए इस चैनल के सभी विडिओ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर समृद्धशाली बिहार बनाने में अपना भागीदारी निभाएं।

मिलते है अगले विडिओ में तबतक के लिए नमस्कार जय हिन्द जय बिहार।

Spread the love
By |2023-01-18T17:11:56+05:30February 23rd, 2023|युवा प्रेरणा|0 Comments

About the Author:

Leave A Comment