इनोवेशन और इन्नोवेटिव सोच का ही परिणाम है जो आज हम जोमेटो, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, ओला , उबर ,ओयो , उड़ान ये सब बड़े बड़े नाम जिन्होंने जीरो से शरुआत किया और आज दुनियाँ के लिए हीरो बन गया। इन सभी के जर्निग के बारे में Google पे पढ़कर या यूट्यूब पे देखकर आप भी कुछ नया और बड़ा कर सकते है।
अल्बर्ट आइंस्टीन, न्यूटन, जेम्स्वाट या वर्तमान के दुनियाँ के लिए हीरो गूगल का सीईओ सूंदर पिचाई, मार्क्स जकरबर्गस, एलन मस्क जैसे अनेकों नाम जिसने विराट सोचा तो परिणाम भी विराट हुआ और उनके सोच और इनोवेशन ने दुनियां में क्रांति ले आया।
उन्होंने समस्या के बारे सोचकर अपना समय बर्बाद नहीं किया बल्कि समाधान ढूढने में अपना दिमाग लगाया और पुरे विश्व के लोगो के समस्या का समाधान करने सक्षम हुआ। और हम अपनी समस्या का समाधान नहीं कर पाते जरा सोचिये वर्तमान में हमारे युवा दोस्तों के पास मोबाइल इंटरनेट जैसा हथियार उपलब्ध होने के वाबजूद वो लाचार, निराश और हताश है चुकी उसके पास कुछ नया करने की सोच, कुछ कर गुजरने की तड़प नहीं होने के कारन उस मोबाइल का सदुपयोग नहीं कर, इसका दुरुपयोग हीरो हीरोइन का फोटो देखने , पोर्न विडिओ देखने और अपना सेल्फी लेकर यार दोस्तों को भेजने में अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहा है।
सोच से चाह और चाह से राह निकलती है और राह पे सफल हुए तो दुनियाँ कहती है वाह। सबसे पहले स्वयं से प्रश्न करना होगा मैं कौन हूँ और क्या कर सकता हूँ इसका उत्तर अगर ढूंढने में आप अगर कामयाब हो गए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।
और इसका उत्तर किसी व्यक्ति से पूछने की जरुरत नहीं बल्कि अपने मोबाइल में गूगल या यूट्यूब पे बोलकर या लिखकर सर्च करना है स्वयं की पहचान कैसे करें, सफल कैसे बने, अपना व्यक्तित्व निर्माण कैसे करे ये सब लिखकर सर्च मारने से अनेकों आर्टिकल्स और विडिओ आपके सामने होगा उसे पढ़ना और सुनना शुरू कर दीजिये और साथ हीं महान और सफल लोगों का जीवनी या जीवन परिचय भी पढ़ना और सुनना जारी रखें जोकि मोबाइल पे उपलब्ध है।
और फिर उसे पढ़ने और सुनने से आज हमने क्या सीखा उसे कॉपी में नोट करना और हर हफ्ते उन लिखे हुए का समरी बनाकर उनसे मिली सीख से अपने जीवन पे रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट प्रारम्भ करना होगा जिससे आपके जीवन परिवर्तन आना प्रारम्भ जायेगा और इसे निरंतर जारी रखना होगा फिर महीने दो महीने में आपको अपने जीवन का हर प्रश्न का उत्तर मिलाना शुरू हो जायेगा और आप कुछ करने में सफल हो सकते है। और सफलता के बाद भी इस सीखने की कला के अभ्यास को बनाये रखना ही आपके जीवन को श्रेठ बनाने में सहायक होगा।
स्वयं में परिवर्तन कर स्वयं का विकास ही हमें एक जिम्मेदार नागरिक या जिम्मेदार व्यक्ति बनाता है। हम बदलेंगे तो हमें देखकर समाज बदलेगा और समाज बदलेगा तो प्रदेश बदलेगा और फिर हमारा देश बदलेगा। मिलते है अगले विडिओ में तबतक के लिए नमस्कार जय हिन्द जय बिहार।
Leave A Comment