गौरवशाली बिहार पिछड़ा और बीमार क्यों ?? बिहारी अपनी पहचान क्यों भूल गया ??

//गौरवशाली बिहार पिछड़ा और बीमार क्यों ?? बिहारी अपनी पहचान क्यों भूल गया ??

गौरवशाली बिहार पिछड़ा और बीमार क्यों ?? बिहारी अपनी पहचान क्यों भूल गया ??

बिहार आदिकाल से विशेष था और हम फिर विशेष बनकर दिखाएंगे हम मानते है कुछ दशकों से सफ़ेद लिवास वाले कुछ भेड़ियों ने जातिवाद का जहर फैला कर बिहार के भोले भाले जनता के इमोशन के साथ खिलवाड़ कर बिहार को दरिंदो के तरह लुटा और इसमें सभी पार्टी के साथ साथ केंद्र और राज्य दोनों की मिलीभगत रही।

 

लेकिन अतीत साक्षी है बिहार ने जब जब भी अपना सर उठाया है तब तब नया इतिहास बनाया है , जब जब हमारी अस्तित्व को किसीने मिटाने की कोशिश की तो उसका स्वयं का अस्तित्व मिट गया। हम मजदुर लोग है हमारी सर्वश्रेठ मजदूरी की डंका पूरा विश्व में बजता है और हमारी मजदूरी ने अनेकों प्रांतो के विकसित होने में भागीदारी निभाया है और निभा रहे है। और जिसे दूसरे को विकसित करना आता है उसे स्वयं विकसित होने में देर नहीं लगेगा। ज्यादा नहीं सप्ताह में एक दिन शनिवार को रात नौ बजे 10 मिनट का समय इस चैनल के विडिओ को खुद देखने और सभी दोस्तों को देखने के लिए प्रेरित करें जिससे बिहार में जागरूकता लाया जा सके और हम बिहारियों का संकल्प पूरा हो सके ।

 

 

चाहे वो किसी भी पार्टी का नेता क्यों न हो ये सभी चोर चोर मौसेरा भाई लोग कैंसर के तरह बिहार को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी परिणाम स्वरूप आज बिहार देश के सबसे निचले पायदान पे खड़ा विकास का भीख मांग रहा है। हमारे बिहार में शिक्षित , अनुभवी और योग्य युवाओं की कमी नहीं लेकिन अफसोस इन्हे जातिवाद का जहर पिलाकर मूर्क्षा में डाल दिया गया। और ये लोग जब तक राजनीति में अपना प्रत्यक्ष भागीदारी नहीं निभाएगा तबतक बिहार विकास के नए आयाम नहीं लिख पायेगा।

 

इस  भूमि की पहचान सदैव से आंदोलन और परिवर्तन के लिए रही है ये पहचान नहीं मिटे इसके लिए एक बार फिर हमें अपना परिचय देना होगा लेकिन इसबार आंदोलन सड़क पे लाठी खाकर नहीं बल्कि डिजिटल माध्यम से अपना बात रखें और समय आने पे अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपने अधिकार का इस्तेमाल कर आनेवाले चुनाव में अपने क्षेत्र के योग्य और प्रतिभावान युवा को अपना जनप्रतिनिधि चुनना होगा जिसके पास उस क्षेत्र की समस्या के समाधान का रोडमैप मजूद हो।

 

आप सभी महानुभावों से आग्रह है की इस मुहीम का हिस्सा बन बिहार की समस्या के समाधान के बारे में अपना राय लिखकर , बोलकर या विडिओ बनाकर हमें ईमेल biharvikaskranti@gmail.com पर भेज सकते है।

Spread the love
By |2023-01-18T17:09:41+05:30February 1st, 2023|मुहिम|0 Comments

About the Author:

Leave A Comment